नई दिल्ली (Better News): राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है। इसी बीच दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मे लगे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया कि दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा।

आपको बता दें कि कोरोना के कहर के चलते दिल्ली में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। फिलहाल दिल्ली में 17 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन था, जिसे CM केजरीवाल ने 24 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 6,430 नए मामले पाए गए हैं।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।