नई दिल्ली (Better News): covid19 महामारी की वजह से बेशक आइपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया, लेकिन टीम इंडिया (Team India) का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है।
भारतीय टीम को जून में आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) के फाइनल में हिस्सा लेना है तो वहीं टीम इंडिया की बी टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाएगी। वहीं भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा लेना है।

अब भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। टीम इंडिया अगले साल यानी 2022 में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी।
भारतीय टीम नवंबर 2022 में बांग्लादेश जाएगी और वहां उसे दो टेस्ट मैच व तीन वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है।

आइसीसी के 2013 से 2018 तक चले पिछले फ्यूचर टूर प्रोग्राम में भारतीय टीम ने 2014 और 2015 में यानी केवल दो बार बांग्लादेश का दौरा किया था।
इसके बाद से ही टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गई है। यानी अब 7 साल के बाद टीम इंडिया इस देश का दौरा करने वाली है।

इससे पहले, बांग्लादेश के दौरे पर साल 2015 में टीम इंडिया ने एक टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:
