नई दिल्ली (Better News): देश की राजधानी दिल्ली में एक चर्चित यूट्यूबर पर हवा वाले गुब्बारे के सहारे डॉग को बांधकर आसमान में उड़ाने का आरोप लगा है। इसकी शिकायत मिलने पर दिल्ली का यह बहुचर्चित यूट्यूबर गिरफ्तार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने पर आरोपित यूट्यूबर और उसकी मां पर दिल्ली पुलिस ने आइपीसी की धारा 188, 269, 34, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी की गई।

बता दे कि आरोपित गौरव ‘गौरव जॉन’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलता है, जिस पर अलग-अलग तरह से बड़ी संख्या में रोचक वीडियो अपलोड किए गए हैं।
इनमें यह वीडियो भी शामिल है, जिसमें एक कुत्ता गुब्बारे के सहारे हवा में झूल रहा है। इतना ही नहीं, यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पता चला है कि आरोपिच गौरव ने हवा में डॉगी को उड़ाते हुए वीडियो बनाया और उसे अपने यूट्यूब चैनल ‘गौरव जॉन’ पर डाल दिया। इस बीच उसने डर की वजह से वीडियो को डिलिट कर दिया, लेकिन तब तक यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुका था।
जब यह मामला इंटरनेट मीडिया पर चर्चा में आया तो इसकी शिकायत दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर थाने में की गई। जिसके बाद जब इसकी जानकारी पशुओं के हित में काम करने वाली संस्था PFA मिली तो गौरव पर पशु क्रूरता (Animal Cruelty) अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज करवा दिया।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस मामले में गौरव शर्मा की मां भी आरोपित है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।