चंडीगढ़ (Better News): पंजाब में कोरोना के मामले कम हो रहे है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू में बदलाव किया है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार का वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया है लेकिन रविवार का कर्फ्यू फ़िलहाल जारी रहेगा।

नए आदेशों के अनुसार, नाइट कर्फ्यू कि समय शाम 7 से सुबह 6 बजे किया गया है। यह सभी आदेश 15 जून तक जारी रहेंगे।
इसी के साथ दुकानदारों को शाम 6 बजे तक दुकाने खोलने की राहत दी गई है। वहीं शादी और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के इकठे होने पर अनुमति दी गई है।

इसके इलावा प्राईवेट दफ्तर 50 प्रतिशत समर्थता से खोले जा सकेंगे। साथ ही अगले सप्ताह से 50 प्रतिशत समर्थता के साथ जिम और रेस्टोरेंट खोले जा सकेंगे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।