कटरा (Better News): माता वैष्णो देवी मंदिर के नजदीक भंयकर आग लगने का मामला सामने आया है। आग काफ़ी भयंकर थी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने का मामला सामने नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक, कालिका भवन के पास काउंटर नंबर 2 के नजदीक आग ने तांडव मचा रखा था। मौके पर फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां आग लगी, उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन 100 मीटर है। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चला।
जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया।

आनन-फानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया।
देखें Video:

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।