पंजाब पुलिस ने बंगाल में किया दो नामी गैंगस्टरों का एन्काउंटर! पढ़ें:

Better News: पंजाब पुलिस ने सूबे के दो बड़े नामी गैंगस्टरों को बुधवार को मार गिराया है। पुलिस को इनकी काफ़ी समय से तलाश थी। पंजाब और बंगाल पुलिस ने मिलकर पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता में इन्हें एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि कोलकाता में हुए एनकाउंटर में पंजाब पुलिस और कोलकाता की लोकल STF शामिल थी। मारे गए गैंगस्टरों के नाम जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी हैं।

गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का नाम पिछले दिनों लुधियाना के जगराओं में CIA स्टाफ के दो ASI की हत्या में सामने आया था। इस हत्याकांड में चार लोगो की पुलिस को तलाश थी। जयपाल भुल्लर पर 10 लाख रुपये और जसप्रीत जस्सी पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था।

इस घटना के बाद से पंजाब पुलिस आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जयपाल 22-23 मई से कोलकाता के शापुरजी में अपने साथी जस्सी के साथ रह रहा था।

फिरोजपुर के दशमेश नगर का रहने वाला जयपाल भुल्लर उर्फ मनजीत एक पुलिस वाले का बेटा था। उसके पिता पुलिस में इंस्पेक्टर थे। मनजीत कुख्यात बदमाश विक्की गौंडर का साथी रहा है और सुक्खा काहलवां हत्याकांड में भी शामिल था।

गैंगस्टर विक्की गौंडर और प्रेमा लाहोरिया की मौत के बाद गैंग ने जयपाल भुल्लर को मुखिया मानते हुए उसके आदेश मानने शुरू कर दिए थे।

जयपाल उस समय चर्चा में आया था जब उसने फाजिल्का के राजनैतिक नेता व गैंगस्टर रॉकी की हिमाचल के परवाणु टिंबर ट्रेल के पास हत्या कर दी थी। उसकी जिम्मेदारी लेते हुए उसने अपने सोशल मीडिया पेज पर वारदात वाली फोटो भी शेयर की थी।

सोलन में चश्मदीद परमपाल पाल और हरप्रीत सिंह के बयान पर हिमाचल पुलिस ने जयपाल व उसके गिरोह पर हत्या का केस दर्ज किया था।

हाल ही में करीब डेढ़ महीना पहले लुधियाना के जगराओं में दो पुलिस वालों की हत्या में भी वह लिप्त रहा, वहीं उसके खिलाफ देशभर में करीब 50 आपराधिक मामले दर्ज हैं।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us