शिमलाः हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कोरोना मामले घटने के बाद कोरोना कर्फ्यू में कई रियायतें देने पर चर्चा की गई और फ़ैसला किया गया कि सोमवार 14 जून से सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी आएंगे। इससे पहले अभी तक 30 फीसदी कर्मचारी दफ्तरों में आ रहे थे।

प्रदेश में मंदिर अभी भी बंद रहेंगे। शादी समारोह के लिए बंदिशें जारी रहेंगी। केवल 20 लोग ही शादी में शामिल हो सकेंगे।
बाहरी राज्यों से हिमाचल आने के लिए RTPCR टेस्ट की जरूरत खत्म कर दी, लेकिन ई-पास अनिवार्य रहेगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट घोषणा को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। एसएमसी शिक्षकों और मिड-डे मील वर्करों का मानदेय भी बढ़ाया गया है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।