जालंधर (Better News): पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाऊन में कई प्रकार की रियायतों का एलान किया है। साथ ही ज़रूरत अनुसार व्यवस्था करने की ज़िम्मेवारी जिला प्रशासन पर छोड़ी गयी है।
इस के तहत जालंधर प्रशासन की तरफ से कुछ नए आदेश जारी किए गए हैं, जिसके तहत दुकानें बंद करने के समय को अब बढ़ा कर 8 बजे तक कर दिया गया है।

यानि कि गैर-जरूरी सामान की दुकानें सायं 6 बजे की बजाए अब रात 8 बजे तक खुली रह सकेंगी। साथ ही रविवार को भी रात 8 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी।
पढ़ें जारी आदेश:


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।