रूपनगर (Better News): न्यू मलिकपुर गांव के पास बुधवार सुबह भाखड़ा नहर (Bhakra Canal) में हिमाचल (Himachal) नंबर की इनोवा (Innova) कार गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे जो कि बह गए हैं।
पुलिस के मुताबिक ये तफ्तीश कि जा रही है कि कार में कौन-कौन सवार था। पुलिस ने बताया कि सिल्वर रंग की इनोवा कार (HP24D2800) सुबह के समय भाखड़ा नहर में गिरी।
सूचना के बाद पंजाब पुलिस के गोताखोरों ने कार में सवार दो व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने हाईड्रा मशीन के जरिये इनोवा कार को नहर से निकाल लिया गया है। हालांकि कार के शीशे खुले होने के कारण उसमें सवार दो लोग बह गए।