किन्नौर (Better News): हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुसार, किन्नौर जिले में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टानें गिरने से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई। गाड़ी पर पत्थर गिरने से 9 की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि घायलों को अस्पताल लिफ्ट करने के लिए सरकार से हेलीकॉप्टर मांगा गया है, जिसके जल्द पहुंचने का आश्वासन मिला है।
मौके पर किन्नौर के डीसी आबिद हुसैन सादिक, एसपी एसआर राणा भी मौजूद हैं।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।