नई दिल्ली: बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2-3 दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी किए बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर अपनी सामान्य स्थिति के करीब है और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है। अगले 24 घंटों के दौरान मानसून ट्रफ का पूर्वी छोर धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।

दक्षिण बिहार और उसके आसपास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले दो दिनों के दौरान इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
मौसम संबंधी इन स्थितियों के कारण, उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया है कि 20 से 23 अगस्त तक बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली के कई इलाकों में बारिश
वहीं दूसरी ओर दिल्ली में शुक्रवार को कई इलाकों बारिश हुई। मौसम विभाग ने जानकारी दी है की अगले तीन दिन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश भी जारी रहेगी।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है। वहीं बादलों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहेगा।
वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। विभाग ने शुक्रवार को हल्की और शनिवार को मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।

इस दौरान हवा की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। वहीं बादल और बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
इससे पहले मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बारिश होने के आसार है।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।