जालंधर (Better News): किसान संगठनों की ओर से आज भारत बंद का एलान किया गया है। बंद की काल का जालंधर में व्यापक असर देखने को मिला।

शहर में बाजार पूरी तरह से बंद रहे और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के भीड़भाड़ वाले बाज़ार फगवाड़ा गेट मार्केट में भी बंद का असर देखने को मिला।

इसके इलावा भीड़भाड़ वाले इलाक़े माई हीरा गेट, किशनपुरा में भी बंद के कारण सन्नाटा पसरा मिला।

सुरक्षा के पुलिस की ओर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाईवे पर भी बंद का असर देखने को मिला और बहुत कम ट्रेफिक सड़कों पर नजर आया।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़े:
👉🏽 Flipkart का बिग बिलियन डेज की तारीखों में बदलाव का ऐलान, Amazon और Myntra पर भी सेल। जाने: