नई दिल्ली (Better News): दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days Sale 2021) की तारीखों में बदलाव का ऐलान किया है।
इसकी शुरुआत अब 3 अक्टूबर से होगी। यह सेल 3 से 10 अक्टूबर तक चलेगी। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि बिग बिलियन डेज का आठवां संस्करण (Eighth Edition) इस साल 7 से 12 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

3-10 अक्टूबर यानि 7 दिन चलने वाली इस सेल में मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरबड और स्मार्ट टीवी इत्यादि पर बेहतरीन डिस्काउंट और ऑफर दिया जाएगा।
इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक (Axis Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ग्राहकों के लिए 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट भी देगी।

इसके इलावा फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी मायंत्रा (Myntra) और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) भी सेल का आयोजन कर रही है।
मायंत्रा की सेल भी 3 से 10 अक्टूबर तक:
फ्लिपकार्ट ग्रुप की कंपनी मायंत्रा (Myntra) भी 3-10 अक्टूबर तक अपना बिग फैशन फेस्टिवल आयोजित कर रही है।

अमेजन पर महीने भर की सेल:
दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने 4 अक्टूबर से महीने भर चलने वाले अपने त्योहारी सत्र – द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian festival) की शुरुआत करने के फ़ैसले को बदल दिया है। इसे अब एक दिन पहले शुरू किया जा रहा है, यानि इसकी शुरुआत भी अब 3 अक्टूबर से होगी।
इस सेल में मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, स्मार्ट टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट और अन्य प्रॉडक्ट्स पर भी बेहतरीन ऑफर दिया जाएगा।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।