चंडीगढ़ (Better News): पंजाब में बाढ़ के चलते पैदा हुई स्थिति के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण पंजाब के लिए संकट की स्थिति बनी हुई है।
इस बाढ़ से निपटने के लिए पंजाब सरकार बचाव के लिए दिन-रात राहत कार्यों में जुटी है। लेकिन बताया जा रहा है कि नंगल डैम के गेट खोले जाने की तैयारी की जा रही है।
भाखड़ा डैम से अभी और पानी छोड़ा जाएगा, जिसके चलते राज्य में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) द्वारा पंजाब सरकार की संबंधित अथॉरिटी को भेजे गए एक संदेश में कहा गया है कि भाखड़ा में जलस्तर बढ़ने के कारण नंगल डैम में पानी छोड़ा गया। लेकिन डैम में पानी अधिक होने से 13 जुलाई को इसके गेट भी खोलने पड़ेंगे।
नंगल डैम प्रबंधन ने 35000 क्यूसिक पानी छोड़ने की योजना बनाई है, जिसके चलते आने वाले दिनों में पंजाब के कई अन्य इलाके भी बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
दरअसल नंगल भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के कारण सतलुज दरिया का जलस्तर और बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते स्थित और गंभीर हो सकती है।
डैम प्रबंधन ने अलर्ट जारी किया है कि 13 जुलाई को सुबह 10 बजे यह पानी छोड़ा जाएगा। टरबाइन के जरिए भाखड़ा से 10 घंटे में कुल 35 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले छोड़े गए पानी के दौरान कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है तथा लोगों सड़कों पर जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो गए हैं। वहीं इसके सबके बीच अगर भाखड़ा डैम से और पानी छोड़ा जाता है तो राज्य के हालात और बदत्तर हो सकते हैं।