जालंधर (Better News): शुक्रवार को एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर से पंजाब के ज़िला जालंधर में कोरोना वायरस का क़हर दिखाई दिया है। शनिवार को शहर में एक साथ कोरोना के 14 मामलो के बाद 7 अन्य मामले सामने आए हैं।
कोरोना पॉज़िटिव मिलें 7 मरीज़ों में 5 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल है। इनमे राम नगर के 1 महिला व 2 पुरुष, 1 मरीज़ संतोषी नगर से, 1 मरीज़ मोहम्मद नगर से, 1 मरीज़ भार्गव केम्प से व’ 1 पासियां मोहल्ला (नूरमहल) से है।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
इससे पहले शहर में सुबह 2 कोरोना पॉज़िटिव मरीजो (1 बस्ती शेख़ के चाययाम मुहल्ला व’ 1 ट्रांस्पोर्ट नगर) के पाए जाने के पश्चात, फिर 12 अन्य मरीज मिले थे। इनमे 6 महिलाएं, 4 पुरुष व 2 बच्चे शामिल है। यह कोरोना संक्रमित मरीज़ लम्मा पिंड, अर्जुन नगर, पक्का बाग, गोबिंद नगर, न्यू देओल नगर, गांव पचरंगा (भोगपुर), न्यू हरदयाल नगर, दशमेश नगर, स्वराज नगर व’ दो बच्चे महाराजा गार्डन; इन इलाको के बताए जा रहे है।
शहर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिस कारण हर कोई चिंतित है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
जालंधर: शहर में कोरोना संक्रमण जारी! आज मिले कोरोना के 14 नए मामले! पढ़े:
Corona: देश में पिछले 24 घंटो में मिले सबसे अधिक 18,552 नए मामले, 384 लोगों की मौत! कुल आँकड़ा 5 लाख पार!