पठानकोट (Better News): कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जिला प्रशासनों को अपने स्तर पर हालात मुताबिक पाबंदीयां लगाने के निर्देश जारी किए थे।
इस पर अमल करते हुए पठानकोट जिला प्रशासन द्वारा प्राईवेट, सरकारी स्कूलों सहित और आंगनवाड़ी केंद्रो के बंद करने के निर्देश दिए गये हैं ।
पठानकोट जिला के डी.सी. संयम अग्रवाल द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक जिला के अंर्तगत आते प्राईवेट और सरकारी स्कूलों की पहली से चौथी कक्षा तक की क्लासें बंद करने के निर्देश दिए हैं। ये आदेश 15 जनवरी तक लागू रहेंगे।