नई दिल्ली (Better News): चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव (Assembly Election – 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यूपी में जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे। वहीं मणिपुर में 2 चरण में वोट डाले जाएंगे। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में चुनाव होगा।

पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। 15 जनवरी तक रोड शो, रैली और पदयात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसी के साथ चुनाव आयोग ने नामांकन से शिकायत तक के लिए कुछ ख़ास ऐप के बारे में जानकारी दी है। उम्मीदवार ही नहीं मतदाताओं के लिए भी खास हैं चुनाव आयोग के ये ऐप।
इससे पहले कि आपको चुनाव की तारीखों के बारे में जानकारी दी जाए। उससे पहले आप कुछ काम के ऐप के बारे में जान लें…

Suvidha App:
तारीखों के घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उम्मीदवार Suvidha ऐप के जरिए भी नामांकन कर सकते हैं।
बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए ही चुनाव आयोग ने यह अहम कदम उठाया है। इसी ऐप के जरिए लोग अपना नाम भी वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू होगी और यह 28 जनवरी तक जारी रहेगी। 31 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

Know Your Candidate App:
इसके अलावा चुनाव आयोग ने Know Your Candidate ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप पर चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों को अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मुकदमों की जानकारी देनी होगी। यानी लोग इस ऐप जरिए कुछ ही देर में उम्मीदवार की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
वहीं लोगों को अगर लगता है कि कहीं कोई नियम टूट रहा है या फिर पैसे बांटे जा रहे हैं तो उसके लिए भी चुनाव आयोग ने इंतजाम किए हैं।

cVIGIL App:
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमारे cVIGIL ऐप के जरिए मतदाता किसी भी तरह के आचार संहिता उल्लंघन, पैसे या फिर मुफ्त बांटी जा रही चीजों की जानकारी दे सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के 100 मिनट के भीतर ही चुनाव अधिकारी उस जगह पर पहुंच जाएंगे।
बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने उठाया यह अहम कदम:


आइए अब जानते है – कहां , कब होंगे चुनाव:
यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा।
इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी।
मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
यह भी पढ़ेंः
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
- बड़ी खबर: पंजाब में Alert, अब मास्क पहनना हुआ जरूरी!
- CM Mann ने सभी देशवासियों को दी नए साल की बधाई, Tweet कर लिखी ये बात..