Better News: विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।
साउथ अफ्रीका से सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है। शनिवार शाम को विराट कोहली ने टेस्ट टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया।

अपने संदेश में विराट कोहली ने लिखा कि वह पिछले 7 साल से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए रोजाना मेहनत कर रहे हैं।
🇮🇳 pic.twitter.com/huBL6zZ7fZ— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022

उन्होंने लिखा कि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया और कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन हर यात्रा का अंत होता है, मेरे लिए टेस्ट कप्तानी खत्म करने का यह सही समय है।
कोहली ने आगे लिखा कि इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन कोई कसर नहीं छोड़ी। मैंने हमेशा अपना 120 प्रतिशत देने की कोशिश की है, अगर मैं कुछ नहीं कर सकता तो मुझे लगता है कि यह बात मेरे लिए ठीक नहीं है।

बता दें कि रिकॉर्ड्स के मुताबिक, विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।
विराट ने कुल 68 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें 40 जीते हैं और 17 हारे हैं। विराट की कप्तानी में कुल 11 मैच ड्रा हुए हैं।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।