पटियाला: पंजाब के पटियाला में प्रसिद्ध काली माता मंदिर में एक युवक ने काली माता के आसन की बेअदबी की।
एक युवक अचानक मंदिर में मुख्य मूर्ति के सामने लगी ग्रिल फांदकर आसन पर चढ़ गया और काली माता की मूर्ति को दोनो हाथों से पकड़ लिया। युवक को ऐसा करता देख वहां मौजूद पंडित से उसे पकड़ लिया। इस घटना का विडीओ (Cctv) भी सामने आया है।

घटना से नाराज मंदिर कमेटी के सदस्यों और वहां मौजूद भक्तों ने युवक की पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
देखें Video:

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।