Better News: अगर आप तारीखों पर ध्यान देते हैं, तो आज बेहद खास दिन है। आज की तारीख ऐसी है, जैसी शायद ही पहले कभी आपने देखी होगी।
हम बात कर रहे हैं तारीख 22-02-2022 की। हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर आज ऐसा क्या खास है।

आज की तारीख 22-02-2022 है, जोकि palindrome है। आज की डेट के साथ सबसे बड़ा इत्तेफाक ये है कि पैलिन्ड्रोम (Palindrome) शब्द होने के साथ-साथ यह एम्बिग्राम (Ambigram) शब्द भी है।
क्या होता है Palindrome और Ambigram डेट:

Palindrome: पैलिन्ड्रोम का मतलब है विलोमपद यानी ऐसे शब्द, अक्षर या लाइन जिसे आगे से पढ़ने पर भी वही अर्थ निकले और पीछे से यानी उल्टा पढ़ने पर ही वही अर्थ आए। जैसे MADAM और REFER.
यही चीज आज 22-02-2022 पर फिट बैठती है. यानी आप सीधी पढ़ें या उल्टा, मैसेज एक ही निकलेगा।

Ambigram: एम्बिग्राम का मतलब होता है कोई ऐसा शब्द, लाइन या डेट जो ऊपर और नीचे से भी एक ही रहे। यानी आप ऊपर से पढ़ेंगे तो भी उस शब्द का वही अर्थ निकलेगा जो अर्थ नीचे से पढ़ने पर निकलेगा।
ऐसे में 22-02-2022 तारीख के साथ ये इत्तेफाक भी फिट बैठ रहा है. यानी आप इस तारीख को ऊपर या नीचे से कहीं से भी पढ़ें लें, इसका अर्थ वही निकलेगा।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़ें:
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
