नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान ने सोमवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
भगवंत मान संगरूर लोक सभा सीट से दो बार के सांसद हैं। मान ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अब वह पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर 16 मार्च को शपथ लेने जा रहे हैं।

शपथ ग्रहण का समारोह नवांशहर जिले में स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के मूल गांव खटकड़ कलां में आयोजित होगा।
भगवंत मान ने इस्तीफा देने से पहले ट्वीट किया, ‘मैं आज दिल्ली जाकर संगरूर के सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूं। संगरूर के लोगों ने इतने साल मुझे बहुत प्यार दिया। इसके लिए बहुत धन्यवाद। अब मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका मिला है। मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि कुछ ही महीनों में उनकी आवाज लोक सभा में फिर से गूंजेगी।’

उन्होंने कहा कि सदन की बहुत याद आएगी लेकिन पंजाब की जनता ने अब मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मान ने सोमवार को संसद संत्र में हिस्सा लिया और लोक सभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब में चुनाव से पहले ही 48 वर्षीय भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। अब वह 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।

यह भी पढ़ेंः
- Alert: जरा संभल कर, पंजाब में 5 से 60 साल की उम्र वालों के लिए Advisory हुई जारी!
- पंजाब में आने वाले 24 घंटे अहम, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
- पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:
- कोरोना जैसे Virus के 2 नए मामले, पंजाब के बच्चों और बुजुर्गों के लिए Alert
- पंजाब में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे यहां के स्कूल-कॉलेज!
- बड़ी खबर: पंजाब में Alert, अब मास्क पहनना हुआ जरूरी!
- CM Mann ने सभी देशवासियों को दी नए साल की बधाई, Tweet कर लिखी ये बात..
