जालंधर ज़िले में हुई बड़ी वारदात, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या!

जालंधर (Better News): जालंधर के शाहकोट से बड़ी खबर आई है। नकोदर के मलियां नामक गांव में एक कबड्डी टूर्नामेंट में खूनी खेल खेला गया।

मिली जानकारी के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने मैच खेलकर अपने एक साथी के साथ लौट रहे इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल को गोली मार दी। हमलावर मौके से फरार हो गया है।

जिसके बाद गोली से धायल हुए संदीप नंगल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया है। घटना को लेकर और विवरण जुटाया जा रहा है।

घटना को कुछ लोगों ने अपने फ़ोन में क़ैद किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़ेंः

Whats Group

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us