यूक्रेन से 22,500 से अधिक भारतीयों को निकाला गया: विदेश मंत्रालय

Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को तीन सप्ताह से अधिक समय हो गया है। युद्ध 24 फरवरी को शुरू हुआ था जो अभी तक जारी है।

युद्ध छिड़ने के बाद, केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एक अभियान शुरू किया। ऑपरेशन गंगा के नाम से अभियान शुरू किया गया था।

सरकार के मुताबिक, देश के 22,500 से ज्यादा नागरिकों को यूक्रेन से निकाला (Indian Evacuated from Ukraine) जा चुका है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमारे देश (यूक्रेन) के 22,500 से अधिक नागरिकों को निकाला गया है। फिलहाल 15-20 लोग हैं जो छोड़ना चाहते हैं और बाकी नहीं आना चाहते हैं, हम यथासंभव मदद दे रहे हैं।

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद को सूचित किया था कि भारतीय दूतावास द्वारा 15, 20 और 22 फरवरी को एक एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया था। लगातार एडवाइजरी के बावजूद बड़ी संख्या में छात्र यूक्रेन नहीं छोड़ रहे थे।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़ेंः

Whats Group

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us