जालंधर (Better News): डॉ. अर्चना शर्मा के सुसाइड केस से राजस्थान में शुरू हुआ जबरदस्त आक्रोश आज पूरे देश में फैल गया है।
प्रोफेशनल डॉक्टर लॉबी की प्रतिष्ठित संस्था IMA ने भी डॉ अर्चना शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए कड़ा संज्ञान लेते हुए संस्था के सभी डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि वह कल यानि 2 अप्रैल 2022 को ओपीडी तथा अन्य सेवाएं बंद रखकर इस लड़ाई में दिवंगत डॉ शर्मा के परिवार का साथ दें।

बता दें कि प्रसूता की मौत के बाद उनके खिलाफ दर्ज हुए हत्या के केस से आहत होकर डॉ. अर्चना शर्मा ने मौत को तो गले लगा लिया लेकिन इससे पहले जो कुछ उन्होंने कागज पर लिखा वह सभी के दिल को झकझोर देने वाला है।
डॉ. अर्चना शर्मा ने लिखा मृत्यु से पहले लिखा कि ”मेरा मरना शायद मेरी बेगुनाही साबित कर दे। सुसाइड नोट में अर्चना ने लिखा है कि ”Don’t Harass Innocent Doctors”.
सुसाइड नोट सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है, इस केस में हर कोई उनके परिवार के साथ खड़ा नजर आ रहा है।
IMA ने भी डॉ अर्चना शर्मा को इंसाफ दिलवाने के उद्देश्य से संस्था के सभी डॉक्टरों से अनुरोध किया है कि वह कल यानि शनिवार को ओपीडी सहित अन्य सेवाएं बंद रखकर इस लड़ाई में दिवंगत डॉ शर्मा के परिवार का साथ दें।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।