CBSE Board Results: जिन छात्र-छात्राओं ने इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी, उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।
26 अप्रैल से 24 मई तक CBSE ने 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन किया था, जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक किया गया था।

CBSE द्वारा अगले महीने यानी जुलाई में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक आ जाने की उम्मीद है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
इस साल 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र उसे आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।
