पटना से दिल्ली जाने के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान के इंजन में आग लग गई। इस विमान में 185 यात्री सवार थे। हालांकि पायलट की सूझबूझ से प्लेन को तुरंत पटना एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया, सभी यात्रियों की जान बच गई।
बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट के विमान SG 725 के उड़ान भरते वक्त ही इंजन में आग लग लग गई। आसमान में उड़ते प्लेन में आग लगी देख सबकी सांसें थम गईं। यह आग पक्षी के विमान से टकराने से लगी।
पायलट को आग लगने की जानकारी तुरंत हो गई थी, लेकिन उसने धीरज और संयम के साथ कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर हवा में चक्कर लगाते हुए फिर विमान की सेफ लैंडिग करा ली।
इस बीच कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर प्लेन की आग बुझाने जैसी व्यवस्था तुरंत कर ली गई।