पंजाब (Better News): अरब सागर से उठे ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Biparjoy) गुरुवार को देर शाम को गुजरात तट से टकराया। जिसके कारण अभी तक दो लोगों की मौत की खबर है जबकि 22 लोग घायल हो गए है।
समुद्र तटों से टकराने के बाद भी अगले 4-5 दिनों तक इस चक्रवात की हवा 30-40 किमी प्रतिघंटे की गति से पूर्व की ओर बढ़ेगी।
इसके असर से दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 16 से 19 जून तक पंजाब भर में बारीश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है।