मच्छरों से बचने के लिए 3 कारगर घरेलू उपाय, 2 मिनटो में रफूचक्कर हो जाएँगे मच्छर!

Better News: गर्मी और बरसात के मोसम में घरों में मच्छरों का आतंक शुरू हो जाता है। मच्छर यानि आपके सिर पर मंडराता बीमारियों का खतरा…

बीमारियों से बचना है तो मच्छरों से बचना जरूरी है। इनसे बचने के लिए लोग बाज़ार से कई तरह की क्रीम, कॉइल या मॉस्कीटो लिक्विड, स्प्रे और दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है।

लेकिन अगर घर में कॉइल या मॉस्कीटो लिक्विड भी नहीं है तब आप क्या करेंगे?

ऐसे में आज हम आपको 3 ऐसे कारगर घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिससे मच्छर 2 मिनटो में रफूचक्कर हो जाएँगे और साथ ही यह सेहत के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है।

जानिए पहला उपाय, जो मात्र 2 मिनट में मच्छरों को रफूचक्कर कर देगा। इसके आपको जरूरत है 3 चीजों की –

  1. नीम का तेल,
  2. कपूर और
  3. तेजपत्ता

सबसे पहले नीम के तेल में कपूर मिलाकर एक स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इस मिश्रण का तेजपत्तों पर स्प्रे करें और तेजपत्ते को जला लें। तेजपत्ते का धुंआ सेहत के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं है।

इस धुंए के असर से आश्चर्यजनक रूप से घर के सभी मच्छर भाग जाएंगे।

दूसरा उपाय –

सोते समय कुछ दूरी पर, सिरहाने कपूर मिले नीम के तेल का दीपक जलाएं, इससे भी मच्छर आपके पास बिलकुल नहीं नहीं फटकेंगे।

तीसरा उपाय –

नारियल तेल, नीम तेल, लौंग का तेल, पिपरमिंट तेल और नीलगिरी के तेल को आपस में समान मात्रा में मिलाएं और एक बॉटल में भरकर रख लें। रात में सोते समय त्वचा पर लगाएं और निश्चिंत होकर सो जाएं।

यह तरीका बाजार की क्रीम से भी ज्यादा प्रभावशाली है।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us