पंजाब (Better News): वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है। जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार द्वारा वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की डेडलाइन खत्म हो गई है।
अब जिन वाहनों में हाई सिक्योरिटी (HSRP) नंबर प्लेट नहीं लगी है उनका पहली बार पकड़े जाने पर 2000, दूसरी बार 3000 रुपए का चालान किया जाएगा। इसके साथ ही ना मानने पर पुलिस द्वारा वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया भी शुरु कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए 30 जून तक की डेडलाइन दी थी जो कि अब खत्म हो गई है। इसके बाद अब पुलिस द्वारा सख्ती करते हुए नंबर प्लेट की चेकिंग की जाएगी।
सरकार ने इससे पहले भी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए डेडलाइन बढ़ाई थी।
यदि अभी तक नहीं की है अपलाई तो यहाँ करे अपलाई:
वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने के लिए http://www.punjabtransport.org वेबसाइट पर जाकर अपलाई करे।
1 अप्रैल 2019 से पहले बिके वाहनो के लिए HSRP को http://www.punjabhsrp.in वेबसाइट पर जाकर अपलाई किया जा सकता है।
वेबसाइट पर नंबर प्लेट लगवाने के लिए सेंटर चुनने की सुविधा मिलेगी। इसके इलावा अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करके आप घर पर नंबर प्लेट लगवाने का ऑप्शन भी चुन सकते है।