Better News: हिमाचल में साथ साथ पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। कुछ दिन पहले हुई बारिश से पंजाब के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी मंत्रियों, विधायकों, डीसी व एसएसपी समेत सभी अफसरों को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया है। उन्हें तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने को कहा गया है।
पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग को भी खाने के पैकेट तैयार करने को कहा गया है।
यह खबर सामने आ रही है कि संगरूर में घग्गर का पानी तबाही मचा रहा है। जिसके चलते संगरूर-दिल्ली हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इसी के साथ और भी कई गांवों में पानी ने तबाही मचा रखी है और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है।