नए साल पर माता वैष्णो देवी दरबार जाने वालों के लिए भगतों के लिए ख़ुशख़बरी:

BetterNews (India): माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सर्दियों की छुट्टियों एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में रेल विभाग माता वैष्णो देवी दरबार जाने वालों के लिए नई दिल्ली से विशेष रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है।

इसकी सूचना रेल विभाग ने दी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार 22, 23, 29 और 30 दिसम्बर को नई दिल्ली स्टेशन से स्पैशल रेलगाडिय़ां रात्रि 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पर पहुंचेंगी।

साथ ही वहां से वापसी के लिए 24, 25, 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को स्पैशल रेलगाडिय़ां ( Special Trains) सायं 6.30 बजे चलकर अगले दिन प्रात: 6.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगी।

इन सभी रेलगाडिय़ों का दोनों दिशाओं में ठहराव (Stops) सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों पर होगा।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us