पंजाब: शीत लहर के चलते मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया Red अलर्ट, पढ़े:

जालंधर (BetterNews): एक दिन धूप निकलने के बाद शीत लहर फिर से जारी है। पंजाब में जिलों में मौसम विभाग ने जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, पटियाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर व मोहाली में घने कोहरे व ठंड को लेकर अलर्ट जारी है।

बता दें कि चंडीगढ़ मौसम विभाग ने राज्य में एक 1 जनवरी को रैड अलर्ट और इसी तरह 2 व 3 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान घने कोहरे व कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

आज पूरा दिन सूर्य न निकलने के कारण ठंड में बढ़ौतरी दर्ज की गई। वहीं नववर्ष को धुंध पड़ने की संभावना है, जिसके चलते न्यू ईयर ईव मनाने वाले लोगों को पहले ही सचेत रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक महानगर जालंधर रैड जोन में आ रहा है। अगले 2 दिन तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठिठुरन बढ़ेगी और धुंध के कारण यातायात प्रभावित होगा।

इस पूर्व अनुमान में 2 जनवरी तक घने से घने कोहरे की चेतावनी दी गई है व अगले 2 दिन अलर्ट में रहने के बाद महानगर रैड जोन से बाहर आ सकता है।

बता दें कि मौसम के अनुमान में अगले सप्ताह बारिश की संभावना भी जताई जा चुकी है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us