Better News (india): बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की आज मौत हो गई है।
बांदा जेल की बैरक में दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहोशी की हालत में मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान रात क़रीब 8.25 पर उनकी मौत हो गई।
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी एक नहीं बल्कि पांच बार विधायक चुना गया था।
बता दें कि पहली बार 1996 में मुख्तार ने बीएसपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह 2002, 2007, 2012 और 2017 में विधायक बना. 2002 और 2007 में वह निर्दलीय विधायक चुने गए थे।
यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी पर 62 अपराधिक मामले दर्ज थे। मुख्तार बीजेपी के कृष्णानंद राय की हत्या में मुख्य आरोपी था।
मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर व मऊ समेत अन्य संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में फोर्स निकाली जा रही है।
सूचना मिली है कि मऊ, बांदा, प्रयागराज और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है।