पंजाब में 10 PCS अधिकारियों के तबादले, जानें:

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पंजाब में 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अतः जिन अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है, उनमें रोहित गुप्ता, जय इंद्र सिंह, मनजीत कौर, करमजीत सिंह, जसलीन कौर व अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। अतः ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की पूरी लिस्ट निम्न है। 

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us