Better News: भजन सम्राट के नाम से जाने जाने वाले लोकप्रिय गायक नरेंद्र चंचल अब हमारे बीच नहीं रहे। आज दोपहर को नरेंद्र चंचल ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
उनकी उम्र 80 साल थी। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी भक्ति ग़ानो की हिट लिस्ट में ‘चलो बुलावा आया है’ और ‘ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा’ जैसे गाने शामिल हैं।
👉🏻 फ़ेस्बुक पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
नरेंद्र चंचल ने सिर्फ भक्ति गाने ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों को भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं। हालांकि, उन्हें असली पहचान माता के भजन से मिली।
चंचल सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि पूरे मध्य भारत में भी अपने भजन की वजह से काफी चर्चित थे।
👉🏻 इंस्टाग्राम पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
हर साल जाते थे वैष्णों देवी:
माता के भक्त नरेंद्र चंचल हर साल 29 दिसंबर को माता वैष्णो देवी के दरबार जाते थे। वे इस दौरान हर साल की 31 दिसंबर को माता के भजन गाते थे और साल का अंत वहीं से करते थे।
बता दें कि नरेंद्र चंचल का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था। वो बहुत ही धार्मिक वातावरण में पले-बढ़े थे। काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला।
👉🏻 ट्विटर पर ख़बरें देखने के लिए हमसे जुड़े, यहाँ क्लिक करें।
उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे। नरेंद्र के गाने J M D- जय माता दी को पिछली बार वरुण धवन और आलिया भट्ट फिल्म ‘बद्रीनाथ’ की दुल्हनिया में सुना गया था।
उनका आखिरी भजन कोरोना वायरस को लेकर था, जिसका नाम ‘कित्थों आया कोरोना था’।
.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।