करनाल। रविवार को गांव रावर के पास आवर्धन नहर की पटरी टूट गई । जिसके कारण आस पास के कई इलाकों व खेतों में पानी घुस गया। गांव में पानी भरने के बाद, प्रशासन द्वारा समय रहते ग्रामीणों को गांव से बाहर निकालने का कार्य भी शुरू किया गया। फिलहाल अब तक कोई जानी नुकसान की ख़बर नहीं है। जिला प्रशासन को सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत यमुनानगर हेड से नहर का पानी बंद करवाया गया, जिसके बाद अब पानी काफी कम हो गया है।

ग्रामीणों का कहना हैं कि गांव में पानी 4 से 5 फुट तक भर गया, जिससे काफी सामान पानी-पानी हो गया। लोग सड़कों पर आ गए हैं। नहर की पटरी किस कारण टूटी फिलहाल ये जांच का विषय है। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव का कार्य चल रहा है।