
भारत (Better News): स्वाथ्य मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव- लव अग्रवाल ने बताया की पिछले 24 घंटों में, भारत में नए 1334 कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि 27 मौतें भी हुई हैं, जिसमें कुल मामले 15712 और भारत में 507 मौतें हुई हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले 28 दिनों में पुदुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागु में कोई नया कोरोना वाइरस का मामला दर्ज नहीं हुआ है ।