जालंधर (Better News): भारत में कोरोना का क़हर रुक नही रहा है। वही पंजाब में भी दिन-प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे है। राज्य में कर्फ्यू हटने के बाद दुकानो एवं बाज़ारों को तो खोलने की इजाज़त दी है, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या अभी भी बढ़ रही है। ख़बर पंजाब के जालंधर शहर है, जहां सोमवार को 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है।
जानकारी के मुताबिक़, इनमें 5 मरीज़ दादा कालोनी के रहने वाले हैं, जिनमें एक 55 साल व’ एक 32 साल का व्यक्ति और एक 25 साल की महिला शामिल है। इसके अतिरिक्त, इनमे एक 8 साल और एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है।
इसके अलावा एक 56 साल का व्यक्ति भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है, जो कि वेरका मिल्क प्लांट (Verka Milk Plant) के नज़दीक स्तिथ गुरु अमरदास नगर का रहने वाला है। जिसे सांस संबंधित समस्या होने के कारण अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था।