जालंधर (Better News): सुखपाल खैरा को सोमवार को लॉकडाउन के मानदंडों (नियमो) का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।
सुखपाल खैरा, अपने समर्थकों के साथ कपूरथला आधारित कबड्डी खिलाड़ी अरविंदरजीत सिंह के समर्थन में, आज शाम कैंडललाइट मार्च की तैयारी कर रहे थे। कबड्डी खिलाड़ी की कथित तौर पर एएसआई ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
खैरा ने कहा- “हम शांति से मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया”। उन्हे बताया कि 15 से 20 समर्थकों के साथ पुलिस ने उन्हें पकड़ा। कारों और अन्य वाहनों में कुछ समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया और उन्हें पकड़ कर Div• No• 4 मे ले गये।