जालंधर: सोडल रोड पर स्तिथ किराना दुकान मालिक को गोली लगने की यह वजह आई सामने!

जालंधर (Better News): दुकानदार को गोली मारे जाने के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। जालंधर में सोडल रोड पर स्तिथ Jain karyana Store के मालिक सचिन जैन को बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह दुकान से घर जाने की त्यारी कर रहा था।

जानकारी के अनुसार, युवक को किसी और ने नहीं बल्कि लुटेरों ने गोली मारी है जो दुकान पर युवक को लूटने के इरादे से आए थे। युवक दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था कि तभी दुकान पर एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक आए तथा उससे पैसे मांगने लगे।

इसी बीच एक युवक ने दुकान मालिक पर गोली चला दी और दुकान से भाग निकला। घायल युवक कुछ दूर जाकर गिर गया तथा उसने शोर मचा दिया। आसपास के लोग उसकी आवाज़ सुन कर मौके पर पहुंचे तथा युवक को अस्पताल पहुंचाया।

मेडिकल सुविधाओं का गढ़ कहे जाने शहर में परिजनो को कई अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ें, परंतु इसके बाद भी घायल युवक को फस्ट एड (First-Aid) नहीं दी गई। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में ले जाया गया है।

Civil Hospital से घायल को Johal Hospital रेफ़र कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है। आरोपियों को ढूँढने के लिए CCTV को खंगाला जाएगा।


Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर , टेलीग्राम और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहने के लिए पेज अभी लाइक, फ़ॉलो या सब्स्क्राइब करें।


यह भी पढ़े:

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us