जालंधर: जालंधर में आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। आज जालंधर के कई पार्षदों ने अपनी पार्टियों को छोड़ भाजपा का हाथ थाम लिया।
जानकारी अनुसार, चंडीगढ़ में जालंधर के आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लगभग 1 दर्जन से ज्यादा पार्षदों ने भाजपा ज्वाइन कर ली।

इन पार्षदों में कमलजीत सिंह भाटिया, विपन कुमार, मनजीत सिंह टिटू, हरविंदर लाडा, अमित सिंह संधा, सौरभ सेठ, कविता सेठ, राधिका पाठक, करण पाठक, वरेश मिंटू सहित अन्य शामिल हैं।
बता दें कि ये सभी पार्षद पूर्व एम.पी. सुशील कुमार रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के संपर्क में थे। पूर्व सांसद रिंकू ने ही इन सभी पार्षदों की भाजपा में ज्वाइनिंग करवाई।
गौरतलब है कि ज्वाइनिंग से पहले इन सभी की एक प्राइवेट जगह पर मीटिंग की गई थी।