चंडीगढ़: इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दो महीने बाद उड़ानें हुई शुरू।

चंडीगढ़ (Better News): कोरोना वाइरस के चलते लॉक्डाउन के कारण सरकार द्वारा सभी उड़ानो पर रोक लगा दी गयी थी। लगभग दो महीने बाद, चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें फिर से शुरू हुईं।

एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए चेक-इन की विशेष व्यवस्था की गई थी। हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले प्रत्येक यात्री के पास एक प्रिंटेड टिकट था। एयरपोर्ट की पार्किंग में घुसते ही कारों को सैनिटाइज किया जा रहा था। मेडिकल टीम ने यात्रियों की जांच की। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Indian Airport Authority) द्वारा नियमों को बदलने से दो घंटे पहले अधिकांश यात्री हवाई अड्डे पर पहुंचे।

पहली उड़ान इंडिगो की थी। हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, उड़ान ने मुम्बई से मोहाली के करीब 142 यात्रियों को उतारा। इनमें से ज्यादातर यात्री मोहाली के थे और कई पंजाब के थे। फ्लाइट सुबह 11.30 बजे एयरपोर्ट पर उतरी और दोपहर 12.30 बजे चंडीगढ़ से मुंबई के लिए रवाना हुई।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us