पंजाब में अगले 2 हफ़्ते तक बढ़ाया गया कर्फ्यू/लॉकडाउन, सुबह 7 बजे से सुबह 11 कुछ शर्तों के साथ मिलेगी छूट।

चंडीगढ़ (Better News) : पंजाब से बड़ी ख़बर आ रही है। पंजाब में कर्फ्यू/लॉकडाउन को अगले 2 हफ़्ते तक बढ़ाया गया है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार यानि आज इसकी घोषणा की।

(फ़ाइल फ़ोटो)

सीएम ने बताया कि पंजाब में अगले 2 हफ्ते के लिए कर्फ्यू/लॉकडाउन तो जारी रहेगा, लेकिन दुकानदारों को चार घंटे तक की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब सभी दुकानदारो को सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति होगी परन्तु सोशल डिस्टेंसिंग रखना बेहद जरुरी होगा और दुकानों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को काम करने की अनुमति होगी। लोग अपना सामान लेने के लिए दुकान पर ख़रीदारी के लिए जा सकते हैं और उन्हें 11 बजे तक वापस आना जरुरी होग़ा। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपने घरों से बाहर कदम रखते हुए मास्क का उपयोग करने के लिए अपील की।

इस बीच, शॉपिंग मॉल और बाजार परिसर में स्तिथ दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं है। इसी तरह नाई की दुकानों को भी बंद रखने को कहा गया है। ई-कॉमर्स कंपनियों को संचालित करने की अनुमति होगी लेकिन केवल आवश्यक उत्पादों के लिए।

इस खबर से ज़रूरी घरेलू सामान ना मिलने से परेशान लोगों और काम बंद होने से परेशान दुकानदारों, दोनो ने राहत की सांस ली है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Translate »
× Join Us