नई दिल्ली (Better News): हरियाणा में 4.6 आघात के बाद कई सेकंड के लिए दिल्ली में मजबूत भूकंप के झटके महसूस किए गए।
शुक्रवार रात लगभग 09 बजकर 08 मिनट पर राजधानी दिल्ली में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
एजेंसी ने कहा कि भूकंप रात 9:08 बजे 3.3 किमी की गहराई पर आया। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कई सेकंड के लिए जोरदार झटके महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, हरियाणा के रोहतक के पास था। फ़िलहाल इससे कोई भी जान माल के नुक़सान की कोई ख़बर है। रोहतक दिल्ली से लगभग 65 किमी दूर है।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
Railway: ट्रेनों में फिर से पुराना नियम लागू! अब 30 नही बल्कि 120 दिन पहले बुक करवा सकेंगे टिकट।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों को दी बड़ी राहत, कहा-फीस जमा करने का न बनाए दबाव!