शिक्षा: PSEB ने 5वी, 8वी और 10वी कक्षा के नतीजों का किया एलान! इंटर्नल ग्रेडिंग से जारी किये नतीजे। पढ़ें:

चंडीगढ़ (Better News): पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य के विद्यालयों में कक्षा 5, कक्षा 8 और कक्षा 10 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दी हैं। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 5, कक्षा 8 और कक्षा 10 के रिज़ल्ट की घोषणा इंटर्नल ग्रेडिंग के आधार पर की है।

जो छात्र इस वर्ष की पंजाब 5वीं, 8वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम (Result) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। छात्र अपना पीएसईबी रिजल्ट 2020 (PSEB Result 2020) को नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group

ऐसे देखें (PSEB RESULT 2020):

पीएसईबी रिजल्ट 2020 देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित कक्षा (10वीं/मैट्रिक या 8वीं या 5वीं) के परिणामों से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं। अब रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर या नाम भरना होगा। विवरणों को भरने के बाद ‘फाइंड रिजल्ट’ के बटन पर क्लिक करके करके छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख पाएंगे और उनका प्रिंट भी ले पाएंगे।

👉🏻 कक्षा 5 के लिए डायरेक्ट लिंक

👉🏻 कक्षा 8 के लिए डायरेक्ट लिंक

👉🏻 कक्षा 10 के लिए डायरेक्ट लिंक

इसके एलावा छात्र SMS से भी Result पा सकते है। पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के ऐसे छात्रों, जो कि इंटरनेट से पीएसईबी रिजल्ट 2020 देख पाने में असमर्थ हैं या किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं, उनके लिए SMS के माध्यम से नतीजे देखने की व्यवस्था की है। PSEB बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट SMS द्वारा पाने के लिए, छात्रों को PB10 <रोल नंबर> मोबाइल में टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा।

.

Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।


यह भी पढ़ें:

पंजाब: राज्य में पिछले 24 घंटो में 39 कोरोना संक्रमित, सबसे ज़्यादा मरीज़ अमृतसर व’ जालंधर शहर से! देखें:

पंजाब: कोरोना के दोरान, दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ दंड और जुर्मानो में वृद्धि। पढ़े:

Railway: ट्रेनों में फिर से पुराना नियम लागू! अब 30 नही बल्कि 120 दिन पहले बुक करवा सकेंगे टिकट।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने छात्रों को दी बड़ी राहत, कहा-फीस जमा करने का न बनाए दबाव!

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Translate »
× Join Us