कपूरथला (Better News): यह ख़बर पंजाब के कपूरथला शहर से है। मोसम ने मिज़ाज बदला और दो दिनों की चिलचिलाती धूप के बाद, आज कपूरथला में भारी बारिश हुई।
तस्वीर कपूरथला शहर की है जहां शहर की सड़क बारिश के साथ तालाब जैसी दिख रही है। बारिश के बाद सड़क पर इतना पानी भर गया कि पानी लोगों के घरों में भर गया।
हालांकि, बारिश के साथ जहां तापमान गिरा। वहीं किसान खुश है, यह बारिश धान किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है।