चंडीगढ़ (Better News): पंजाब में शराब अधिक महंगी हो गई है। पंजाब सरकार ने सोमवार को कोविड टैक्स के रूप में शराब पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क और मूल्यांकन शुल्क लगाने का एक बड़ा कदम उठाया। यह निर्णय 1 जून यानी आज से लागू हो गया है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि नए फैसले के तहत, शराब की कीमत 2 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई है। बोतल और ब्रांड के आकार के आधार पर कीमत में वृद्धि होगी।
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा शराब की कीमत में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद, सरकार इसके बारे में सोच रही थी और आखिरकार आज इस फैसले को लागू कर दिया गया।
इससे पंजाब सरकार का रेवन्यू में 145 करोड़ रुपये की वृदि होगी। आपको बता दे कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी इसी प्रकार का फ़ैसला लेते हुए कोविड टैक्स के रूप में शराब पर अतिरिक्त टैक्स लगाया था।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।