जालंधर में फिर से बढ़े कोरोना के मामलें, आठ और लोगों को हुआ कोरोना वायरस ।

जालंधर, (Better News) : ये ख़बर पंजाब के जालंधर शहर से है जहां कोरोना का क़हर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की सुबह मकसूदा के जवाला नगर की एक महिला का कोरोना वाइरस का टेस्ट पॉजीटिव मिलने के बाद अब जालंधर शहर से फिर बढ़ी ख़बर आ रही है।

शहर में कोरोना के 8 और केस पॉजीटिव पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि सेहत विभाग ने कर दी है। ये 8 पॉजीटिव पाए गए केस कौन-कौन से इलाकों के हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है।

जालंधर में आज पाए गए कुल 9 मामलों से मरीजों की संख्या 62 हो गई है।

Better News-(india) तक अपनी बात पहुंचाएं:
Better News-(india) को खबरें सूचनाएं जानकारियां; हमारे whatsapp नम्बर- 70099-38991 पर भेजें या [email protected] पर मेल करें। * भेजने वाले का नाम मेल पहचान सब गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Translate »
× Join Us