बठिंडा (Better News): यह ख़बर पंजाब के बठिंडा शहर से है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बठिंडा शहर से भेजें गए सभी 9 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी सैम्पल नेगेटिव पाए गए है।
आपको बता दे कि बठिंडा जिले ने अपना स्वच्छ रिकॉर्ड बनाए रखा है और बठिंडा शहर से अब तक कोई भी पॉज़िटिव केस नहीं पाया गया है। यह बठिंडा शहर के लिए एक अच्छी ख़बर है।