जालंधर (Better News): शहर में कल बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसमें जालंधर, लुधियाना सहित सात जिलों के डीसी (DC) बदले गए हैं।
तीन साल तक जालंधर के डीसी रहे आईएएस अफसर वरिंदर शर्मा को लुधियाना का नया डीसी बनाया गया है। जालंधर के डीसी वरिंदर शर्मा के तबादले के बाद, अब उनकी जगह संगरूर के जिस डीसी की जालंधर शहर में, बतौर डीसी नियुक्ति हुई है, उनका नाम घनश्याम थोरी है।

घनश्याम थोरी {Ghanshyam Thori} :“घनश्याम थोरी (Ghanshyam Thori) भारतीय प्रशासनिक सेवा में साल 2009 से हैं। उनका गृहनगर (Hometown) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर तहसील है। उन्होंने रायसिंहनगर से स्कूली शिक्षा पूरी की और फिर दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल (ऑनर्स) में स्नातक करने के लिए दिल्ली चले गए। अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई (graduation) के बाद उन्होंने नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (NMIMS), मुंबई से MBA किया और कोटक लाइफ इंश्योरेंस (Kotak Life Insurance) के साथ कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त किया। उन्होंने मुंबई और दिल्ली में 3 साल तक कोटक लाइफ इंश्योरेंस के साथ काम किया। दिल्ली में, उन्हें विपणन (Markting) के लिए पूरे हरियाणा क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार (Additional Charge) दिया गया था। उन्होंने सिविल सर्विसेज की परीक्षा को साथ-साथ लिया। उन्हें वर्ष (2008) में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चुना गया। इसके तुरंत बाद, उन्होंने कोटक से इस्तीफा दे दिया और फिर से परीक्षा दी और 2009 में IAS प्राप्त किया। घनश्याम थोरी ने सिविल सेवा परीक्षा में 25 वीं रैंक हासिल की।”
👉🏻 Click here to Join Our Whatsapp📱Group
यह लुधियाना के एम॰सी॰ (Municipal Corporation) में कमिशनर (commissioner) रह चुके है। इसके बाद, बठिड़ा और बरनाला में डीसी के रूप में काम कर चुके है। 2018 में यह संगरूर के DC बने। संगरूर में बतौर डीसी, इन्होंने कई चुनोतियों का सामना किया। इन्हें young और positive enegy से भरे ऑफ़िसर के रूप में जाना जाता है। इनकी पत्नी भी IRC ऑफ़िसर है।
अब जालंधर शहर में घनश्याम थोरी बतौर डीसी (Deputy Commissioner), अपनी सेवाएँ निभाएँगे और अब ये देखना होगा कि यहाँ इनका कार्यकाल कैसा बीतता है।
उमीद है कि यहाँ भी इनका कार्यकाल यादगार बनेगा।
.
Better News (India) पर ताज़ा Hindi ख़बरें; हमारे फ़ेस्बुक , इंस्टाग्राम , ट्विटर और यूटूब अकाउंट पर भी अप्डेट होती रहती है, जुड़े रहे।
यह भी पढ़ें:
SHOCKING: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर किया सुसाइड!
भारत में भारी उछाल के साथ पिछले 24 घंटो में मिले 11,929 नए मामले, 311 लोगों की मौत!
कोरोना का इलाज आयुर्वेद के माध्यम से सम्भव! अध्ययन में 100% अनुकूल परिणाम: आचार्य बालकृष्ण।